scn news indiaसतना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का 10 मार्च को सतना में तय कार्यक्रम

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह 10 मार्च को सतना आएंगे जहाँ पर वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ! दिग्विजय सिंह सुबह 6:40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस सतना आएंगे और सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात सुबह 11 बजे सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ! कुछ निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के पश्चात दिग्विजय सिंह दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. केपीएस तिवारी के ग्रह ग्राम सेल्हना जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ! दिग्विजय सिंह दोपहर 1:30 बजे रामपुर बघेलान के कृष्णा पैलेस में आयोजित मंडलम एवं सेक्टर कांग्रेस की बैठक लेंगे ततपश्चात दोपहर बाद 3 बजे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों, मोर्चा संगठन, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे ! दिग्विजय सिंह शाम 6 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे !