रतलाम में हुए हनुमान जी के अपमान पर भाजपा को सद्बुद्धि देने शहर कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड का पाठ…
संवाददाता सुनील यादव
कटनी/- मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री ट्रॉफी के नाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के परम श्री हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अश्लीलता परोसने का दुस्साहस किया गया है।
बीजेपी का यह कृत्य लाखों करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात है। यह हमारी धार्मिक परंपराओं को दूषित करने का राक्षसी प्रयास है। भगवान बजरंग बली के सामने लाड़लियों को लगभग निर्वस्त्र स्वरूप में प्रस्तुत करना हमारी संस्कृति, सभ्यता और देवी पूजन की सनातनी परंपरा पर बीजेपी का अब तक का सबसे घृणित हमला है।
बीजेपी के इस दुष्कृत्य के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया की अगवाई में पुराना न्यायालय परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ कर अच्छाई को जागृत करने का आह्वान किया साथ ही प्रार्थना की गई कि भाजपा के सदस्यों एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदबुद्धि देवें कि आगे ऐसे घृणित कृत्य वो न करें।
सुंदर काण्ड पाठ एवं हनुमान चालीस के दौरान पूर्व महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया,मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रियदर्शन गौड़,प्रदेश प्रतिनिधि मनु दीक्षित,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा,रमजान भारती,गिरधारीलाल स्वर्णकार,मारूफ अहमद हनफी,महापौर प्रत्याशी रही श्रेहा खंडेलवाल,पीसीसी मेंबर रौनक खंडेलवाल जिला कांग्रेस कमेटी शहर के संगठन मंत्री पूर्व पार्षद अरुण कनौजिया,जिला जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम,जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती रजनी वर्मा,नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष ईश्वर बहरानी,पूर्व पार्षद द्वय श्रीमती लता कनौजिया,राजकिशोर यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड अमित शुक्ला,मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुडडू द्विवेदी जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल कादिर मुन्ना भाई,राजा जगवानी,पार्षद विनीत जायसवाल,दानिश अहमद,श्रीमति कल्पना पाठक,श्रीमती लता खरे, संजय खरे,विनोद छिरोलिया,विनय सोनू पांडे,शुभम् मिश्रा,शशांक गोलू गुप्ता,हिमांशु तिवारी,एड सुनील श्रीवास,ओमप्रकाश कुशवाहा,जितेंद्र बड़गैयां,दीपक केशरवानी,रमेश अहिरवार,राजमणि तिवारी,सूर्यकांत कुशवाहा,ब्रजेश गौतम,जितेंद्र पांडेय,शकील सैय्यद,रोहित भोजवानी, मंगल सिंह, उदय सिंह गौंड, रवि मंगलानी,अंकित मिश्रा, शुभम् बगडिया,शशांक,विवेक अग्रवाल, पंकज मिश्रा,मुकेश पाठक,सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।