मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में 897 पदों पर भर्ती -अंतिम तिथि 16-03-2023
ब्यूरो
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर में 897 पदों पर भर्ती निकली है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16-03-2023 है। MPPGCL Notifications 2023 के जारी नोटिफिकेशन में जूनियर इंजीनियर ,अस्सिस्टेंट इंजीनियर ,असिस्टेंट मैनेजर एवं अन्य पदों पर भर्ती की जानी है। जिस हेतु योग्यता : B.Tech/B.E, LLB, Diploma, CA, ICWA, M.Sc, MBA/PGDM, Member of ICAI मांगी गई है।