मृतक गर्भवती महिला के परिजनों के साथ आप ने सौपा ज्ञापन-पुलिस पर लगाए आरोप

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारणी । आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 15 के वार्डवासियों,मृतक गर्भवती महिला के परिजनों के साथ एसडीओपी सारणी को पुलिस अधीक्षक बैतूल के नाम मृतक गर्भवती महिला की सही समय पर पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में सुनवाई न करने वाले पुलिस कर्मियों पर वैधानिक कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय परिषद् सदस्य अजय सोनी ने वार्डवासियों मृतक गर्भवती महिला के परिजनों के साथ एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन देने के दौरान बताया की नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 अम्बेडकर नगर पाथाखेड़ा क्षेत्र में 1 मार्च को वार्ड में दोपहर में 2 युवकों में मारपीट कि घटना घटित हुई।

जिसमें मृतक गर्भवती महिला रोशनी सिंग के छोटे भाई ने जाकर मारपीट को रोकने का प्रयास किया जिसमें अन्य मारपीट करने वाले युवक ने उसके साथ भी मारपीट करी ये सब देख उसकी बहन जो की 4 माह की गर्भवती भी थी उनका झगड़ा शांत करने के लिए उन्हें रोकना चाहा जिसमें आरोपित युवक ने उन्हें पेट पर जोर से धक्का दिया जिसके कारण वो पेट के बल गिर गई उनके भाई ने अपने एक दोस्त से बाइक बुलाकर बहन को लेकर चौकी पहुंचा जहां अपनी और अपनी बहन के साथ हुई घटना को लेकर अपनी बात रखने चाही लेकिन उपस्थित पुलिस कर्मी द्वारा मृतक गर्भवती महिला व छोटे भाई की बात सुने बिना ही महिला से कहा की तुझे कहां घसीटा ज्यादा दोनों भाई बहन नाटक मत करों नहीं तो तेरे भाई को भी अंदर करूंगा और मारूंगा भी चलों जाओं और फिर घर आकर परिजनों से चौकी में सुनवाई नही होने और पेट में दर्द को लेकर अपनी भाभी को घर में बताया और छोटी बहन जो की बाहर रहती हैं उसे घटना कि जानकारी और दर्द की जानकारी दी गई।

उसके छोटे भाई जिसे मुंह में मारपीट के दौरान चोट आई थी पुलिस चौकी के जिम्मेदार लोगों ने उसका एमएलसी तक नहीं कराया दोपहर से रात्रि कालीन देर रात तक उसे चौकी में बिठाकर रखा जिसके कारण उसकी बहन घर में पेट दर्द से कराहती रही शाम 6:47 बजे उसकी भाभी आम आदमी पार्टी के नेता अजय सोनी के घर जाकर एसपी महोदया से इस घटना की जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर मांगने गई उनके द्वारा उनके फोन पर मृतक महिला की भाभी के नंबर पर तत्काल बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद जी का नंबर दिया गया जिसके उपरांत परिजनों द्वारा कॉल किया गया पर कॉल रिसीव नहीं हुआ रात्रिकालीन परिजनों ने दर्द से परेशान गर्भवती महिला को रात्रि कालीन 12 बजे के बाद घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शासकीय एम्बुलेंस से ले जाया गया जहां उचित उपचार न होने के कारण उन्हें पुनः 2 मार्च को प्रातःकाल 5 बजे के बाद जिला अस्पताल उनकी भाभी और बड़ी मां के साथ शासकीय एम्बुलेंस से ले जाया गया 6:30 से 7 बजे के बीच पहुंच गए थे जहां उनका उपचार कुछ देर तक चला और प्रॉपर उपचार न मिलने के कारण निजी अस्पताल मुले के यहां ले जाया गया जहां तकरीबन 15 मिनट बाद ही उपचार करने से मना कर दिया।

 

फिर पुनः जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 2 मार्च को दोपहर 1 बजे के बाद उनकी मौत हो गई न समय पर मृतक गर्भवती महिला की चौकी में सुनवाई हुई न समय पर उपचार मिला आम आदमी पार्टी की शिकायत हैं की अगर 1 मार्च को ही स्थानीय पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पीड़ित महिला के साथ करता तो शायद आज ये घटना घटित नहीं होती वहीं परिजनों का भी आरोप हैं कि समय पर पुलिस कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं किया न महिला पुलिस कर्मी से कोई पूछताछ करने की जानकारी प्रदाय की उल्टा चौकी से निकल जाने को कहां इस तरह का जनता के साथ व्यवहार कदाचित उचित नहीं हैं आज वो महिला सही समय पर उचित उपचार के अभाव में उसकी सुनवाई नहीं होने के कारण मौत की नींद सो गई अन्य युवक पर पुलिस प्रशासन द्वारा 323/304 की कार्यवाही भी हो गई पर आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक महोदयजी से पूछा हैं कि क्या इस तरह का निंदनीय व्यवहार किसी भी नागरिक के प्रति शिकायत के दौरान सही हैं आम आदमी पार्टी का कहना हैं की पुलिस का भय अपराधियों में होना चाहिए न कि समाज में ।

आज लगातार सारणी नगर पालिका क्षेत्र के कई मलिन बस्तियों में कई वार्डों की गलियों में नशा का कारोबार फल फूल रहा हैं दो शासकीय उपक्रमों में बंद होती खदाने,बन्द होते प्लांट की इकाइयों उजड़ते शहर बढ़ते पलायन के कारण लगातार चोरियां बढ़ रही हैं अवेध रूप से कबाड़ खाने संचालित हो रहे हैं अवेध अहाते संचालित हो रहे है आज युवा पीढ़ी नशे में अपराध की और बढ़ रही हैं और अपराध करने पर आतुर हो गई हैं आज सारणी नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त पुरुष/महिला पुलिस कर्मियों का लंबे अंतराल से कमी चली आ रही हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं अवेध गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन के अमले की कमी से अंकुश लग पाना मुश्किल सा हो गया हैं आम आदमी पार्टी,उपस्तिथ वार्डवासी,मृतक गर्भवती महिला के परिजनों की ये मांग हैं कि जिस तरह से आरोपी युवक को 1 मार्च को गिरफ्तार नहीं किया गया आरोपी उस दिन चौकी में ही मौजूद था जब उसे छोड़ दिया गया और जब महिला की मौत हो गई तो वो फरार हो गया और 4 मार्च को पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ा जाना बतलाया गया तो ये सभी विषयों में जो समय पर मृतक महिला की सुनवाई नहीं होना,उपचार न मिला पाना,मृतक के भाई का हादसे के दिन एमएलसी न कराना और आनन फानन में 2 मार्च को शाम में वार्ड में आकर मृतक के परिजनों वार्ड वासियों के बयान लेना भाई को एमएलसी के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल ले जाना इस तरह की घोर लापरवाही के कारण आज दो घर उजड़ गए एक अपराधिक मामले में जेल गया दूसरी महिला उपचार और सुनवाई के अभाव में अपने 4 माह के बच्चे के साथ ही मौत की नींद सो गई इसमें स्थानीय पुलिस कर्मियों का भी गेर जिम्मेदाराना निंदनीय व्यवहार,समय पर उचित कार्यवाही न होना उजागर हुआ हैं जिसमें जमीनी हकीकत को देखते स्थानीय उस उस दौरान कार्यरत पुलिसकर्मियों पर भी वैधानिक निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग की गई हैं निष्पक्ष कार्रवाई ना होने की स्थिति में आगामी समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी घेराव कर कार्यवाही की मांग की जायेगी ज्ञापन के दौरान मृतक गर्भवती महिला के परिजन,बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं,युवा,वृद्धजन एवम् आम आदमी पार्टी के मनोहर पचोरिया,संतोष देशमुख,रमेश भूमरकर,प्रीतम भुमरकर,शिबू विश्वकर्मा,सुधीरचौकीकर,परमानंद बावरिया एवम् कई साथी कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।