शिक्षिकाओं का आपसी विवाद कलेक्टर कार्यालय तक पंहुचा , तीनो का तबादला -तीन दिशाओं में
ब्यूरो रिपोर्ट
विकास खंड घोड़ाडोंगरी के सारनी संकुल की माध्यमिक शाला लोनिया में शिक्षिकाओं के आपसी विवाद के चलते जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त ने शाला के तीनो शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। जिसमे कुमारी गरिमा सराठे को लोनिया से कोथलकुण्ड भैसदेही ब्लॉक में , श्रीमती नीता मिश्रा को पाठई शाहपुर एवं श्रीमती मीना यादव को पाठाखेड़ा चिरापाटला चिचोली ब्लॉक में स्थानांतरित किया है।
बता दे की माध्यमिक शाला लोनिया में शिक्षिकाओं के परस्पर विवाद से स्कुल का माहौल भी ख़राब हो रहा था और बच्चो में भी अच्छा सन्देश नहीं जा रहा था। जिसकी शिकायत के उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से इन्हे अलग अलग विकासखंडो में स्थानांतरित कर दिया गया है। वही दो शिक्षकों को प्रमोद भालेकर और साहेबराव भालेकर को तत्काल अस्थाई तौर पर लोनिया पदस्थ किया गया है।