5000 कन्डो से किया गया वैदिक होलिका दहन वैदिक परिवार मंडला का सफलतम 8वा वर्ष
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
वैदिक परिवार मंडला द्वारा सन 2016 से लगातार प्रतिवर्ष विशाल होलिका दहन समारोह एवं संगीत निशा का आयोजन किया जा रहा है बीच में कोरोना काल के 2 वर्षों को यदि छोड़ दें तो बाकी सभी वर्षों में संगीत निशा का आयोजन भी लगातार जारी है वैदिक परिवार मंडला का मुख्य उद्देश हमारे बच्चों को हमारे संस्कारों से जोड़ना था साथ ही होलिका दहन को लेकर जो भ्रांतियां प्रचलित थी उन्हें दूर करना भी समिति ने एक लक्ष्य बना लिया है वैदिक परिवार द्वारा किए जा रहे इस होलिका दहन में दहन पूर्णतः गोबर के उपलों (कंडो) द्वारा किया जाता है इस दहन में लगभक 3000 से 5000 उपलों का उपयोग किया जाता है , वैदिक परिवार मण्डला के इस आयोजन ने 8 वे वर्ष में सफलता पूर्वक प्रवेश कर लिया है । जिसमे शहर वासियों के विशेष सहयोग रहता है ।
वैदिक परिवार मंडला द्वारा होलिका दहन का आयोजन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया जिसमे विशाल होलिका दहन समारोह अग्रसेन चोक तहसील तिराहा में आयोजित किया गया, 5 मार्च को साम 7 बजे होलिका मूर्ति की स्थापना की गयी , 6 मार्च को रात्रि 7.30 बजे से संगीत निशा का आयोजन किया गया, जिसमे धार्मिक , देशभक्ति एवं होली के गीतों ने समा बाँध दिया ,आयोजन के दौरान बाहर से आये हुए कालकारो द्वारा भक्तिमय झाकिया की भी प्रस्तुत की गयी 6 मार्च को रात्री 8 : 45 पर होलिका दहन किया गया , होलिका दहन गोबर के कंडो से किया गया । आयोजन समिति का मुख्य उद्देश हमारी वैदिक परम्पराओ को जीवित रखना है , इस आयोजन में होलिका दहन पूर्णत वैदिक रीती रिवाजों से किया जाता है ,रात्रि 8 : 45 पर पंडित द्वारा वैदिक मन्त्र उच्चारण , पूजन प्रसाद अर्पण कर होलिका दहन कराया गया इस दोरान शहर के नागरिको द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी गयी ,होलिका दहन के दोरान जागरूकता सन्देश भी दिए गए .दहन में मुख्य रूप से गोबर के कन्डो , कपूर , इलायची ,हवन सामग्री , देशी घी का उपयोग किया गया 5000 कन्डो से होलिका दहन किया गया यह दहन 8 : 45 से प्रारंभ होकर रात्रि 10: 30 बजे तक चला जिसमे लगतार शहर के नागरिको ने दहन स्थल की परिक्रमा की साथ ही समिति द्वारा नज़र उतरने के सामग्री चोकर,लाल मिर्च की भी व्यवस्था की गयी थी . कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ , आयोजन स्थल के चारो और विशेष पुलिस व्यवस्था दिखाआआअयि दी , आयोजक समिति वैदिक परिवार मंडला द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी नगर वासियों का आभार प्रगट किया गया है .