होली मिलन से बढ़ता है समाजिक सामंजस्य- अमित अग्रवाल

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

दतिया न्यूज
मानव जन कल्याण संस्था द्वारा मूक वधिर आवासीय विद्यालय में होली मिलन समारोह सम्पन हुआ
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल जी वरिष्ठ समाज सेवी, विशिष्ठ अतिथि मनोहर पाल फोजी, पहलवान सिंह परमार, जितेन्द्र गुरु, अभय नेताजी, ओमप्रकाश राजपूत, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संचालक सुख सिंह गौतम रहे कार्य क्रम का संचालन अमित कुमार ने किया। हर वर्ष की भांति इस बार भी रंगों के त्योहार पर होली मिलन समारोह में होली के गानों पर थिरक उठे दिव्यांग वृद्धजन। होली उल्लास उमंग मस्ती प्रेम का त्यौहार है वहीं सभी सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी ने इस रंगों के त्योहार को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है।
इस मौके पर श्रीमति राजवती गौतम, मयंक, कुमारी अर्पित, भारती सोनी, राजदीप पाल, शिवराम जाटव, अजय जाटव, संध्या अनंत, इतेशाम कुर्रेशी, रोहित, गगन एवं दिव्यांग वृद्धजन आदि मौजूद रहे।