हुड़दंगियों पर नकेल कसने चेकिंग अभियान जारी
राम क्रेश हनोते के साथ सुनील गोडाने की रिपोर्ट
सारणी पुलिस द्वारा होली पर हुड़दंग मचाने वालों और दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट लगाए चलने वालों पर चलानी कार्यवाही करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिस टीम तैनात कर गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है। एएसआई श्री राजपूत ने बताया की होली के त्यौहार को देखते हुए हुड़दंगियों पर नकेल कसने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट लगाने ,दुपहिया पर तीन सवारी ना बिठाने , अधिक रफ़्तार से वाहन ना चलने जैसी समझाइश भी दी जा रही है। उन्होंने बताया की अब तक पांच से छै चलनी कारवाही की गई है।