scn news indiaबैतूल

हुड़दंगियों पर नकेल कसने चेकिंग अभियान जारी

Scn news india

राम क्रेश हनोते के साथ सुनील गोडाने की रिपोर्ट 

सारणी पुलिस द्वारा होली पर हुड़दंग मचाने वालों और दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट लगाए चलने वालों पर चलानी कार्यवाही करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। नगर के मुख्य मार्ग पर पुलिस टीम तैनात कर गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है। एएसआई श्री राजपूत ने बताया की होली के त्यौहार को देखते हुए हुड़दंगियों पर नकेल कसने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट लगाने ,दुपहिया पर  तीन सवारी ना बिठाने , अधिक रफ़्तार से वाहन ना चलने जैसी समझाइश भी दी जा रही है। उन्होंने बताया की अब तक पांच से छै चलनी कारवाही की गई है।