दुःखद समाचार …पत्रकारिता के स्तंभ- गुरुवर श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह जी नही रहे

पत्रकारिता के स्तंभ एवं माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गुरुवर श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह जी का बीती रात हार्ट अटैक होने से निधन होने का दुःखद समाचार मिला है । तमाम पत्रकारों के लिए वो गुरु और पिता समान थे, जिन्हे हर मुस्किल वक्त पर हमेशा मदद करते थे। और उनकी चिन्ता भी करते थे । जिन्हे स्नेह से पीपी सर भी कहा जाता था। श्री पीपी सर संघर्षशील व्यक्ति थे । जिन्होंने एससीएन न्यूज इण्डिया की आधार शिला रखने में हमारे संस्थान की शुरूआती दिनों में बड़ी मदद की। हमारे संवाददाताओं को मार्ग दर्शित किया। पत्रकारिता जगत में उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। भगवान शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
विनम्र श्रद्धांजलि…
सादर प्रणाम….
ॐ शांतिः, ॐ शान्तिः, ॐ शांतिः
एससीएन न्यूज इंडिया परिवार की ओर से विनम्र श्रदांजलि अर्पित