फसल को भारी नुकसान-आहत किसान ने की बिजली के खम्बे पर चढ़ने की कोशिश

Scn news india

मनोहर

प्रदेश में हो रही  बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी ने किसानो की  फसलें बर्बाद कर दी  हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल समेत कई जिलों में देखने को मिला है जहाँ गेहूं-चने की फसलें बिछ गई हैं। सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च में पिछले 12 साल से बारिश का ट्रेंड रहा है। 2006 में एक ही दिन में पौने 2 इंच (44.7 मिमी) बारिश हुई थी। मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर समेत करीब 30 जिलों में बारिश के आसार हैं।

वही फसलों के नुकसान से आहत किसानो की उम्मीदे भी टूटने लगी है। फसल के बिछ जाने से आहत  एक किसान इतना निराश हो गया की मौत को गले लगाने बिजली के खम्बे पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। हालांकि परिजनों ने वक्त रहते उन्हें सम्हाल लिया । सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो शाजापुर जिले का बताया जा रहा है। सरकार ने भी तत्काल सर्वे के निर्देश जारी किये है।