scn news indiaमंडला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
  • अभाविप नैनपुर का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

नैनपुर मंडला -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर के द्वारा मांगो की पूरी ना होने के कारण विश्वविद्यालय प्रांगण में उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो समय – समय पर विद्यार्थियों की परेशानी को सुधार करने आगे आता है। विषय अंतर्गत लेख है कि शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में विगत 20 वर्षों से MSC संकाय प्रारंभ करने एवं MA संकाय के अन्य विषय प्रारंभ करने के लिए मांगे उठ रही है। जिस हेतु आनेको बार कॉलेज प्रशासन,नगर प्रशासन,जिला प्रशासन,म.प्र. शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया एवं अंतिम ज्ञापन 20 दिन पूर्व दिया गया था। जिसकी समय अवधी पूर्ण हो चुकी है। इसी कड़ी में आज मंडा विधायक देव सिंह सैयाम एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता धरना स्थल पर पहुंचे और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से चर्चा कई एवं धरना स्थगित करने की बात कही लेकिन विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी नहीं माने इसके पश्चात मंडला विधायक देव श्री श्याम के द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री से फोन पर बात कराई गई लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अपशब्द बोले गए जिसके चलते समस्त विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आज नाराजगी व्यक्त की गई इसी कड़ी में म.प्र. सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान बिजली ऑफिस के सामने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान नैनपुर तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।