scn news indiaमंडला

ग्राम नैरनी में सुगर (गन्ना) फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से लगातार हो रहा जल प्रदूषण

Scn news india

ओमकार पटेल 

बिछिया नरैनी
एक ओर शासन-प्रशासन पानी के समाधान के लिए हर पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण करा रही है, दूसरी तरफ बहते निर्मल जल में गन्ना फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से जहर घोला जा रहा है । ग्राम नैरनी में सुगर (गन्ना) फैक्ट्री संचालक की लापरवाही से लगातार जल प्रदूषण हो रहा। जानकारी के अनुसार -शिव शक्ति गुड़ इंडस्ट्रीज नरैनी फैक्ट्री संचालक का मनमाना रवैया देखने को मिल रहा है।

गन्ना फैक्ट्री से निकला अपशिष्ट पदार्थ एवं सेप्टिक टैंक के ओवरफ्लो से निकला पानी  मटियारी नदी के बहते पानी में बहाया जा रहा है। घाट पर ग्रामीणों के रोक-टोक पर भी संचालक ध्यान  नहीं दे रहा। जबकि गर्मी का मौसम के शुरुआती दौर से ही ,ग्रामीण  पानी पानी को तरसते हैं। जिनका एकमात्र साधन मटियारी नदी ही है। पीने का पानी एवं नहाने के लिए मटियारी नदी ही ग्रामीणों के लिए गंगा मां है। देखा जाए तो आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है।