52वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस व सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ
कैलाश पाटील
सतपुडा ताप विद्युत गृह सारनी में 52वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस व सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ अति मुख्य अभियंता एकेएस राठौर, अति मुख्य अभियंता राजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता सिविल शैलेन्द्र वागद्रे, अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन सीपी ठुकराल द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रसायनज्ञ पीयूष गुप्ता, अधीक्षण अभियंता एमपीसी एसएन अथहर, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय श्रीमति ज्योति गायकवाड़, अधीक्षण अभियंता संधारण सुभाष गुप्ता, डीपी मिश्रा, कार्यपालन अभियंता उल्लास देशमुख, मनोज सोनी, आईआर ख़ान, यशवंत वराठे, व्हींडी त्रिपाठी, व्हाईके श्रीवास्तव, एमके राय एवं बडी संख्या में सहायक अभियंता उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में अप्रेंटिस प्रशिक्षु एवं ठेका श्रमिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन गोपालराम अरोड़ा एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी एवं मुख्य संरक्षा अधिकारी अमित बंसोड द्वारा किया गया। वही बंसोड ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया एवं जानकारी दी।