scn news indiaमंडला

फर्जी आईपीएस अधिकारी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे-तीन युवतियों को झांसे में लेकर दिल्ली ले जाने की थी तैयारी

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

  • आपने आप को आईपीएस अधिकारी बता रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • तीन युवतियों को झांसे में लेकर दिल्ली ले जाने की थी तैयारी
    दो सहयोगी भी हुए गिरफ्तार

 

मंडला पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बन कर नौकरी का झांसा दे रहे युवक आंनद धुर्वे को मोहगांव के सिलघिटी ग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परते बताकर तीन युवतियों को झांसे में ले लिया और उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था। मगर एक स्कूल संचालिका की जागरूकता से न केवल युवतियों की रक्षा हुई बल्कि आरोपी युवक और उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

फर्जी दस्तावेज और फोटो से दिया झांसा
मामले के संबंध में स्थानीय कंट्रोल रूम में पुलिस द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि मंडला नगर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही तीन युवतियों से मनीष परते नाम बताकर एक युवक ने फोन से संपर्क किया और उस युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए युवतियों को पुलिस में नौकरी का झांसा दिया। उसने भर्ती के फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वहाट्सप्प से भेजी जिससे तीनों युवतियाँ युवक के झांसे में आ गई।

व्हाट्सएप्प पर हो गई परीक्षा
उन्होंने युवक के कहे अनुसार अपनी अंकसूचियाँ सहित अन्य दस्तावेज व्हाट्सप्प से भेजे। इसके बाद युवक ने इन्हे व्हाट्सप्प से ही एक प्रश्नपत्र भेजा जिसे इन युवतियों ने हल कर व्हाट्सप्प से भेजा तो युवक ने इन्हे सिलेक्शन होने कि जानकारी देते हुए एक माह के लिए दिल्ली जाने के लिए मेसेज किया। आरोपी युवक ने इन युवतियों को 15 मार्च को नागपुर बस स्टेंड में मिलने कहा और बताया कि इस भर्ती में 20-25 अन्य लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है, वे भी वहीं मिलेंगी।

मकान मालिकान को संदिग्ध लगा मामला
नोकरी लगने की जानकारी मिलने के बाद इन युवतियों ने दिल्ली जाने कि की तैयारी शुरू कर दी और ये बात अपनी मकान मालिकान सीता परतेति को बताई। सीता परतेति जो स्कूल कि संचालिका भी हैं उन्होंने इन युवतियों से भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली तो उन्हे ये मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने युवतियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कई अन्य युवतियों के सम्पर्क में था आरोपी
कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जिस नंबर से युवतियों की इस कथित आईपीएस अधिकारी से चर्चा चल रही थी उस नंबर के आधार पर मोहगांव जनपद के सिलघिटी ग्राम से आपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परते बता रहे आरोपी आनंद धुर्वे को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक आनंद धुर्वे के संबंध में बताया गया है कि वह दसवीं फेल है और काम के लिए हैदराबाद, लखनऊ, नागपुर सहित अन्य शहरों में रह चुका है। उसके पास 40-45 युवतियों के नंबर थे और वह अभी 20-22 लड़कियों के संपर्क में था।

असली हीरो स्कूल संचालिका
वहीं इस मामले में असली हीरो की भूमिका स्कूल संचालिका और इन युवतियों की मकान मालिकान सीता परतेती ने निभाई है। जिन्होंने सही समय पर मामले की जानकारी पुलिस को दी और उनकी जागरूकता की वजह से युवतियां नौकरी के झांसे में आपकर दूसरे शहर में शोषण का शिकार होने से बच गई।

मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी युवक आनंद धुर्वे को गिरफ्तार जुडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और उसके दो सहयोगी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस मामले के तार मानव तस्करी से जुड़े होने की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा इस मामले की न केवल सूक्ष्मता से जाँच कर रही है बल्कि अन्य शहरों में भी सुराग तलाश रही है।

बाईट-1-गजेंद्र सिंह कवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला