आयसर और ट्रक में जोरदार टक्कर,चालक की मौत
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मण्डला,, मण्डला के महाराजपुर में अमल ज्योति स्कूल के पास भोपाल घँसोर रोड में मण्डला से धान लेकर आ रहे ट्रक,व सब्जी लेकर रायपुर मंडी जा रहे आयसर ट्रक वाहन में जोरदार टक्कर हुई ।जिससे आयसर के चालक की मौत हुई व क्लीनर गम्भीर घायल हुआ है वही ट्रक का चालक व क्लीनर भी गम्भीर घायल है
इस घटना में 1 कई मौत 3 गम्भीर घायल हुए सभी को जिला अस्पताल इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया घटना अभी रात्रि 10 बजे के लगभग की है