मर्जी से आंगनबाड़ी भवन खोले व बंद किए जा रहे -प्रशासन को खबर नहीं
ओमकार पटेल
मंडला बिछिया
महिला बाल विकास आंगनवाड़ी विभाग के माधोपुर सेक्टर के ग्राम बगली मैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मर्जी से आंगनबाड़ी भवन खोले व बंद किए जाते हैं ,मिनी आंगनवाड़ी ढीमर टोला बगली का केंद्र खुलने का कोई समय नहीं एकमात्र बोर्ड लगा मिनी आंगनबाड़ी का लगभग सेक्टरों में सुपरवाइजर ओर कार्यकर्ता की मिलीभगत से हो रहे केंद्र संचालन ले देकर चला रहे काम वरिष्ठ अधिकारीयों को कानो कान खबर तक नहीं।