त्रिपुरा में दूसरी बार सरकार वहां जीतना बहुत बड़ी सफलता -फग्गन सिंह कुलस्ते
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए घोषित चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्र में मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कुलस्ते ने कहा कि नार्थ ईस्ट के अंदर यह देखने में आया है कि लोग मोदी जी के साथ काम करना चाहते हैं। त्रिपुरा में दूसरी बार सरकार वहां जीतना बहुत बड़ी सफलता है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की भी तारीफ की। कुलस्ते ने इस बजट को संतुलित बजट बताते हुए इसे सर्वहारा वर्ग का बजट बताया है।