बालिका छात्रावास चिल्कापुर में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

बालिका छात्रावास चिल्कापुर में वार्षिकोत्सव सम्पन्न।

छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास चिल्कापुर में आयोजित वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में छात्रावास की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भैंसदेही जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे, विधायक प्रतिनिधि अनिल गीद, भाजपा महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर, एसएमसी सदस्य प्रतिनिधि श्रीमती दीपाली साहू, एसएमसी सदस्य अरुण दवंडे व कैलाश नाकतुरे मंचासीन थे। अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं की ओर से श्रीगणेश एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

छात्रावास वार्डन श्रीमती गीता सेलकरी एवं सहायक वार्डन श्रीमती सरला सागरे के कुशल नेतृत्व में छात्रावास प्रबंधन की ओर से अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे ने बालिकाओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए छात्रावास के बेहतर संचालन हेतु वार्डन श्रीमती गीता सेलकरी, सहायक वार्डन श्रीमती सरला सागरे एवं पूरे स्टॉफ की प्रशंसा की तथा अतिथियों के द्वारा स्टाफ को सम्मानित किया गया।

सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने छात्राओं को जीवन में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ आगे बढ़ने के टिप्स प्रदान किए। कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, विधायक प्रतिनिधि अनिल गीद, भाजपा महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर एवं अरुण दवंडे ने भी संबोधित करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। अतिथियों के द्वारा छात्राओं को परीक्षा उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्रावास में पढ़ने वाली बालिकाओं के पालक गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। अंत में वार्डन श्रीमती गीता सेलकरी ने अतिथियों एवं पालकों के प्रति आभार व्यक्त किया।