सयुंक्त मोर्चा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा।
ओमकार पटेल
परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संघ के संयुक्त मोर्चा द्वारा विगत 30 वर्षों से वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मंडला परियोजना अधिकारी संघ की अध्यक्ष सुश्री मनीषा तिवारी, पर्यवेक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजना कोष्टा द्वारा बताया गया शासन के स्तर पर पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी की वेतन विसंगति की मांग विगत 30 वर्षों से लंबित है, 35 वर्ष की सेवा के उपरांत पर्यवेक्षक को तथा 25 वर्ष की सेवा के उपरांत परियोजना अधिकारी को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है।
देश में सबसे न्यूनतम वेतन परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक का मध्यप्रदेश में है तथा 2018 से वेतनमान में बढ़ाने के लिए फाइल वित्त विभाग के पास में लंबित है जिस पर विगत 5 वर्षों से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। संघ के बताया गया की संयुक्त मोर्चा द्वारा 3 मार्च को सभी पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी एक दिवस के सांकेतिक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा सौंपी गई मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाने की स्थिति में 15 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।