बैतूल पहुंचे केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का भामसं के पदाधिकारियों ने किया सम्मान

Scn news india

राजेश साबले की रिपोर्ट 

संघ की गतिविधयों से कराया अवगत, केबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह ने की सराहना
बैतूल। असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल मध्यप्रदेश शासन के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत बुधवार बैतूल प्रवास पर रहे। बैतूल पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का भारतीय मजदूर संघ ने रेस्ट हाउस में स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया व जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने जिले में चल रही संघ की गतिविधयों से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दर्जा श्री शेखावत ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की संबल योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण व शहरी कामगारों को अवश्य मिले, इस हेतु प्रवास था।

हितग्राहियों को यदि कोई दिक्कत आ रही है, तो इसका निराकरण करना, कोई प्रकरण यदि साबित है तो उसे आगे भिजवाना एवं श्रमिकों के लिए जनकल्याणकारी योजना की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना है। संबल योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपये, वहीं अंत्येष्टि पर 5 हजार रुपये दिए जाते है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिये भी कई योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिसमे पंजीयन कराकर लाभ ले सकते है। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चंद्रभान पंडागरे, हरीश नरवरिया, बिजली साख समिति के अध्यक्ष संतोष सिन्धे, संपत दरवाई, मुन्ना चढ़ोकार, अरुण बोर्बन, शिवराज झाड़े, निरंजन ठाकुर, प्रकाश बंजारे, चंचल पांसे, सुनील पाल, रूपलाल गोहे, मिरचंद साहू सहित जिला श्रम पदाधिकारी  मौजूद रहे।