युवा कलाकारों द्वारा होली का गीत यूट्यूब पर घूम मचा रहा
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी -सारणी बगडोना के युवा कलाकारों द्वारा होली का गीत यूट्यूब पर घूम मचा रहा है। इसे 24 घंटे में 20 हजार बार देखा जा चुका है और 500 से भी ज्यादा लाइक्स मिले है। बता दे की यह गीत बगडोना के स्थानीय कलाकारों के द्वारा युवा कलाकार श्यामू परते के निर्देशन में फिल्मांकित किया गया है। इस गीत को श्यामू परते और ममता उइके ने बड़े ही सुरीले अंदाज में गाया है। साथ ही लोकेशन भी बगडोना की है और नृत्य भी बगडोना के कलाकारों द्वारा निभाया गया है। कुल मिला कर देखा जाय तो 10 में से 10 नम्बर दिए जा सकते है। आप भी यूट्यूब पर इस गीत का आनद ले सकते है। स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु इस गाने को अधिक से अधिक शेयर करे। और लाइक करे।