scn news indiaकटनी

रेत लोड 22 चक्का हाइवा जप्त, कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलहरी चौकी बड़ी की कार्यवाही

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। कोटला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलहरी चौकी पुलिस में एक रेट लोड बाइक चौराहा स्वागत किया है इस संबंध में बिलहरी चौकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक रेत लोड हाइवा। जो कि चौकी सीमा से निकल रहा है। जिसमे रेत लोड है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक से दस्तावेजों की मांग की गई चालक के पास फिटपास नहीं होने पर रेत लोड हाईवा को लहरी चौकी में जप्त कर खड़ा करा लिया गया है और अपने उच्च अधिकारियों के साथ खनिज विभाग को भी सूचित किया गया है जानकारी के अनुसार हाईवा क्रमांक- rj-34-ga2338 को जप्त किया गया है।