scn news indiaमंडला

आंगनवाड़ी में तीन माह से नहीं मिल रहा बच्चों को पोषण आहार और भोजन

Scn news india

साबिर खान की रिपोर्ट 

ब्लॉक मुख्यालय मवई की ग्राम पंचायत मवई की कुर्सी पार मोहल्ला में आंगन बाड़ी के बच्चों की निवाला छीन कर उच्च अधिकारी अपना पेट भर रहे हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि तीन माह से अभी तक बच्चों को पोषक आहार और मध्यान भोजन भी नहीं दिया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत मवई की सरपंच श्री हीरा लाल धुर्वे जी ने आंगन बाड़ी में जांच करने पहुंचे तो, वहाँ बताया गया कि चेतनस्व  सहायता समूह बिलगांव के द्वारा संचालित किया जाता है। लेकिन तीन माह से यहाँ कुछ भी नहीं दिया गया है। सरपंच के द्वारा जांच कर पंच नामा बनाया गया। जानकारी लेने जब हमारे संवाददाता  परियोजना कार्यालय पंहुचे  तो कार्यालय में परियोजना अधीकारी और सुपरवाइजर नदारत मिले। वही फोन के जरिये सुपरवाइजर से बात करने पर इनका कहना है कि शराबी लोग शिकायत करते हैं।