विशेष परिषद के सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद दल से भेदभाव जनता का अपमान -नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिस नागले

Scn news india

नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिस नागले ने नई परिषद के दूसरे विशेष परिषद के सम्मेलन में भाजपा पर कांग्रेस पार्षद दल से भेदभाव करा ने का आरोप लगते हुए इसे  जनता का अपमान बताया  है। उन्होंने सीएमओ से भी दो टूक बयां में कहा है कि वे भी इस में शामिल हो रहे है। लेकिन वे यह समझ लें कि नगरपालिका किसी पार्टी का कार्यालय नहीं है। यह बात सारणी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटीश नागले ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर एक बयान में कही।

उन्होंने बताया कि आज नगरपालिका सभा ग्रह भवन पर जिस तरह समारोह में कांग्रेसी पार्षदों के साथ हुआ व्यवहार निंदनीय था। भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को इशारे कर रहे थे। सभी ने देखा है किस तरह जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान किया गया। पार्षदों का अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया अध्यक्ष एवं सीएमओ को विधायक प्रतिनिधि ने जबरदस्ती उठाकर सभा ग्रह से ले गए यह कांग्रेस पार्षद दल की जानबूझकर उपेक्षा का संकेत है।

लेकिन पार्षद चुप रहकर सहने वाले नहीं है। शहर के विकास के मुद्दे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे और परिषद के अच्छे काम में पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन काम में मक्कारी व भेदभाव किया गया तो कांग्रेस पूरी ताकत से विरोध करेगी। पिछले कई महीनो से नगर पालिका ने कोई काम नहीं किया। नालों का निर्माण होना है। कई जगह पानी की समस्या है। ओछी राजनीति करने की बजाए भाजपा शासित परिषद काम पर ध्यान दें।