scn news indiaबैतूल

एमपीपीजीसीएल से 11 अधिकारी कर्मचारी सेवा निवृत्त

Scn news india

राम क्रेश हनोते 

सारणी सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से माह फरवरी में 11 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए है। जिनका सात नम्बर गेट से निकलते ही जोरदार स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में परमानंद हीरांजन  सिंदूर, सूरज आसाराम पवार ,खुशीलाल पटने, मिट्ठू राव कवड़कर , यादवराव जी चिल्लाटे ,  महादेव श्यामू अम्बुलकर , देवघर महादेव देशमुख ,पूजा शिवराम पाटनकर , मंगल सिंह धुर्वे, श्रीमती मनौती बाई शामिल है।