scn news indiaसतना

सेवा का संकल्प, विकास की गौरव गाथा लेकर बढ़ रही है विकास यात्रा- सांसद गणेश सिंह

Scn news india

कामता तिवारी
डिवीजिनल ब्यूरो रीवा
Scn news India

सांसद सतना गणेश सिंह ने रैगांव विधानसभा अंतर्गत सोमवार को निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुये। सांसद श्री सिंह ने ग्राम पंचायत रामपुर चौरासी की विकास यात्रा को संबोधित करते हुये कहा कि आमजन की सेवा का संकल्प और विकास की गौरव गाथा लेकर 5 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनता के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही है। सरकार निरंतर प्रयत्न कर रही हैं कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित किया जाए। संत रविदास जयंती से प्रारंभ विकास यात्रा में गाँव-गाँव जाकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने का काम किया गया। हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया है। सरकार के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि गाँव में विकास कार्य चहुँओर दिखाई दे रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभों से वंचित है तो वह आगे आए हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधता समिति सुभाषचंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, सत्यनारायण बागरी, बीरेंद्र सिंह बीरु, कल्याण सिंह, प्रवीण पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

सोमवार को रैगांव विधानसभा में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान लाखों रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें ग्राम पंचायत डाड़ीटोला में 4 लाख 96 हजार रुपये और हटिया में 4 लाख 45 हजार रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी नाली का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुशियरा में 14 लाख 48 हजार रुपये लागत से निर्मित पंचायत भवन और 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। जबकि ग्राम मेदनीपुर, हाटी और और रामपुर चौरासी में विकास यात्रा निकालकर जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों ने ग्रामीणवासियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।