5 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम कानून व्यवस्था के लिए राजस्व अधिकारी तैनात
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर 5 मार्च को जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया है।
जारी आदेश अनुसार श्री संदीप केरकेट्टा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सूपर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी, श्रीमती माया अवस्था अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, श्रीमती अलका सिंह अतिरिक्त तहसीदार गोविन्दपुरा को मुख्य मंच के प्रभारी अधिकारी, सुश्री अंकिता त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती याचना दीक्षित नायब तहसीलदार गोविन्दपुरा को ग्रीन रूम व्यवस्था के प्रभारी, श्री मनोज वर्मा अनुविभागीय अधिकारी गोविन्दपुरा, श्री देवेन्द्र चौधरी तहसीलदार को संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी एवं सहायक समन्वय अधिकारी, श्री आकाश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी हुजूर, श्री चन्द्रशेखर श्रीवास्तव तहसीदार, श्री मुकेश राज, नायब तहसीलदार, सुश्री सोनिया परिहार तहसीलदार को व्हीव्हीआईपी सेक्टर बैठक व्यवस्था प्रभारी, श्री मनोज श्रीवास्तव तहसीलदार शहर वृत्त को मुख्यमंत्री प्रवेशद्वार, श्री राजेश गुप्ता एसडीएम एमपीनगर, श्री आलोक पारे तहसीलदार, श्रीमती गीतांजली शर्मा तहसीलदार, श्रीमती प्रीति नागेन्द्र नायब तहसीलदार को आमजन सेक्टर मंच की दांयी ओर की बैठक व्यवस्था के प्रभारी एवं सहप्रभारी, श्री क्षितिज शर्मा एसडीएम कोलार वृत्त, श्री मनीश शर्मा तहसीलदार, श्रीमती शिवांगी खरे नायब तहसीलदार को आमजन सेक्टर मंच की वांयी ओर की बैठक व्यवस्था के प्रभारी एवं सहप्रभारी, श्री अवनीश मिश्रा तहसीलदार टीटीनगर वृत्त को मुख्य प्रवेशद्वार, सैयद परवेज अली नायब तहसीलदार टीटीनगर वृत्त को आमजन प्रवेशद्वार एवं श्री विवेक व्यास नायब तहसीलदार बैरागढ़, श्री आदित्य जांघेला नायब कोलार वृत्त को पार्किंग व्यवस्था प्रभारी की डयूटी लगाई गई हैं।