scn news indiaमंडला

अंजनिया प्लास्टो कार्यशाला संपन्न

Scn news india

ओमकार पटेल 

अवधवाल हार्डवेयर अंजनिया के तत्वाधान में प्लास्टो कंपनी की कार्यशाला हुई संपन्न है जिसमें सभी क्षेत्रवासी पेलंबठरों को बाहर से आए हुए राघव बिशेन जी के द्वारा प्लास्टो कंपनी के उपयोग एवं क्वालिटी के बारे में दी गई समझाइश इस कार्यशाला में गोविंद पटेल, अंकित पटेल, आदर्श पटेल, श्री चंद्र पटेल, रामकृष्ण झारिया, श्री राम पटेल, गोल्डी पटेल, हेतराम पटेल,पप्पू झारिया,आकाश अवधवाल एवं ओमकार पटेल एस सी एन न्यूज़ रिपोर्टर मौजूद रहे साथ ही सभी पैलंबरों को कंपनी की तरफ से टी-शर्ट एवं टूल्स देकर किया गया सम्मानित।