अंजनिया प्लास्टो कार्यशाला संपन्न
ओमकार पटेल
अवधवाल हार्डवेयर अंजनिया के तत्वाधान में प्लास्टो कंपनी की कार्यशाला हुई संपन्न है जिसमें सभी क्षेत्रवासी पेलंबठरों को बाहर से आए हुए राघव बिशेन जी के द्वारा प्लास्टो कंपनी के उपयोग एवं क्वालिटी के बारे में दी गई समझाइश इस कार्यशाला में गोविंद पटेल, अंकित पटेल, आदर्श पटेल, श्री चंद्र पटेल, रामकृष्ण झारिया, श्री राम पटेल, गोल्डी पटेल, हेतराम पटेल,पप्पू झारिया,आकाश अवधवाल एवं ओमकार पटेल एस सी एन न्यूज़ रिपोर्टर मौजूद रहे साथ ही सभी पैलंबरों को कंपनी की तरफ से टी-शर्ट एवं टूल्स देकर किया गया सम्मानित।