राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे शुक्ला

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा भोपाल में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा की प्रबंधक समिति की बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ अधिवक्ता और रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि संजय (पप्पी) शुक्ला भी शामिल होंगे। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की मध्यप्रदेश शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया है। वे इस कार्यशाला में जिला रेडक्रॉस के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। खास बात यह है कि यह कार्यशाला प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में भोपाल स्थित समन्वय भवन, अपेक्स बैंक, न्यू मार्केट में होगी। कार्यशाला 28 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से होगी। कार्यशाला में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा एवं संवाद होगा। इसके पश्चात भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा की प्रबंध समिति की बैठक दोपहर 3.30 बजे से होगी। इस बैठक में भी श्री शुक्ला बतौर प्रबंध समिति सदस्य शामिल होंगे।