सावधान -कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती -दहला देने वाली घटना बुजुर्ग के उड़े चीथड़े , मोबाईल फटने की आशंका

ब्यूरो रिपोर्ट
मोबाइल फोन आज जितना जरुरी है उतना ही घातक भी है। यदि आप भी इसके प्रति लापरवाह है तो सावधान हो जाइये। और चार्जिंग पर कभी भी साल रिसीव करने की कोशिश मत कीजिये।
उज्जैन में सोमवार को घटी एक दिल दहला देने वाली घटना में एक बुजुर्ग के चीथड़े उड़ गए। पुलिस द्वारा मौके का मुआयना करने पर किसी विस्फोटक वस्तु के होने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस दुसरा आशंका है कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल के फटने से उनकी जान चली गई हो । फिलहाल पुलिस मौके पर मिले मोबाइल के टुकड़ो को बटोर ,मामले की जांच में जुटी है।
बता दे कि उज्जैन के बड़नगर में दयाराम बारोड (60) रुनिजा रोड पर उनके खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे। पुलिस को सुचना मिली की उनके खेत पर क्षत विक्षत हालत में उनकी लाश पड़ी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनका सिर से सीने तक का हिस्सा और हाथ , उड़ा मिला। पुलिस ने आशंका जताई कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे, इसी दौरान मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए ।
गौरतलब है की दयाराम को सोमवार अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके लिए भी इंदौर का टिकट ले लिया था। जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पंहुचे तो दिनेश ने उन्हें कॉल लगाया। कॉल रिसीव करते ही मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद मोबाइल लगातार बंद आता रहा। जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने ही पुलिस को इस बात की खबर दी।
बता दे की मोबाइल फटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई है। लेकिन फिर भी जागरूकता की कमी के चलते लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते है।
क्यों ब्लास्ट होती है मोबाइल की बैटरी
मुंबई के आईटी एक्सपर्ट मंगलेश एलिया ने बताया चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इस कारण भी बैटरी गरम हो जाती है। इसलिए यह चार्जिंग के वक्त बात करने पर ब्लास्ट हो सकती है। कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है।