महादेव मेले का शुभारम्भ हुआ
मवई से साबिर खान की रिपोर्ट
ब्लॉक मवई में महादेव मेले का शुभारम्भ हुआ। बता दे की प्रतिवर्ष मेले का संचालन जनपद के द्वारा किया जाता था। किन्तु इस बार पेसा एक्ट कानून के तहत ग्राम पंचायतों को मिले अधिकार की वजह से मेले संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। जिससे व्यवस्थाएं भी पर्याप्त रही। जबकि पूर्व में जनपद के द्वारा संचालित मेला बिना विवाद या मार पीट संपन्न नहीं होता था। किन्तु इस बार ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित किया गया तो मेला का कायर्क्रम शान्ती पूर्वक और निर्विवाद रहा। जिसमे थाना प्रभारी मवई का योगदान भी सराहनीय रहा।
मेले में मुख्य अतिथि बतौर एडव्होकेट हीरा लाल धुर्वे , सरपंच लक्ष्मी कांत पाठक,उपाध्यक्ष मोहन साहू , अध्यक्ष श्रीमति विजय लक्ष्मी पाठक, श्री संजू बोरिया जनपद सदस्य, श्री रोहित टांडिया पंच और मेला समिति के सभी सदस्यों का अच्छा सराहनीय योगदान रहा।