मचा हंगामा-डॉक्टर व् स्टाफ फरार – ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत,कई घंटो मृत महिला का किया इलाज

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो 

कटनी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत डॉक्टर मंगतराम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई और मृत अवस्था में कई घंटो तक उस मृत महिला का फिल्म गब्बर इस बैंक की तर्ज कर वहा की डॉक्टर रूपा लालवानी द्वारा इलाज किया गया और और शाम होते ही पास ही स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया जहा परिजनों को पता चला की महिला कई घंटो पहले को मृत हो चुकी है जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने दोबारा मंगतराम हॉस्पिटल पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाप गायब हो गए और इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंच गई।

मौके पर पहुंची कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह अपने पूरे स्टाप के साथ मंगतराम हॉस्पिटल पहुंच पूरे अस्पताल में उनके प्रबंधन और स्टाफ को तलासा की और ऊपरी हिस्से में उनके निवास पर पर भी दरवाजा खटखटाए पर कोई जवाब नही मिला। महिला के पति प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया की वह उमरिया जिले के चंदिया निवासी है और उनकी पत्नी लक्ष्मी विश्वकर्मा जो की पेट से थी और उसे बल्डिंग हो रही थी जिसे उमरिया जिले के शासकीय हॉस्पिटल से वह नई बस्ती इकले स्थित मंगत राम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे जब तक मृतक लक्ष्मी चालफीर सकती थी लेकिन मंगत राम हॉस्पिटल की डॉक्टर रूपा लालवानी ने कहा की कला ऑपरेशन करना पड़ेगा क्यों की पेट को नाश टूट गई है और महिला लक्ष्मी के पति से 30 हज़ार से ज्यादा खर्च करा कर बल्ड बैंक से खून मंगवा उसका ऑपरेशन किया उस दौरान लक्ष्मी विश्वकर्मा की मौत हो चुकी थी उसके बाद भी रूपा लालवानी द्वारा मृत लक्ष्मी विश्वकर्मा का इलाज करते रहे और शाम होते ही उसे एक प्राइवेट हॉस्पीटल में रेफर कर दिया वहा जाकर पता चला की लक्ष्मी की मौत कई घंटो पहले हो चुकी है जिसके बाद वह दोबारा मानगतराम हॉस्पिटल पहुंचे जबतक वहा की डॉक्टर रूपा लालवानी व हॉस्पिटल के प्रबंधन सहित पूरा स्टाप फरार हो गया था।वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृत महिला के शव का पंचनामा करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बाहर सिंह ने बताया की वह अपने स्टाप के साथ पहुंचे तो हॉस्पिटल का पूरा स्टाप और डॉक्टर हॉस्पिटल से गायब है उनकी तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जायेगी।