प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले 23 बच्चे  अचानक  बीमार, सौंप की पत्तियां खा ली थी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

जबलपुर के खजरी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले 23 बच्चे  अचानक  बीमार पड़ गए। जिन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है । डॉक्टर के अनुसार बच्चों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है । ओआरएस का घोल दिया गया है । एक बच्ची को ज्यादा दर्द था जिसे  ड्रिप चढ़ाई गई।

बच्चों ने बताया कि स्कूल के पीछे लगे खेत में जाकर सौंप की पत्तियां खा ली थी। पत्तियां खाते ही उन्हें उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी थी । 108 एंबुलेंस से बच्चों को पनागर स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज किया गया।

खजरी प्राथमिक शाला के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुछ बच्चे स्कूल के पीछे लगे खेत में गए थे। वहां से हरी पत्तियां तोड़कर लाए। इसके बाद और भी बच्चों ने खाया। पत्तियां खाते ही बच्चों की तकलीफ बढ़ गई। इसके बाद उनका इलाज करवाया। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि खेत से सौंफ की पत्ती तोड़कर एक लड़की ने लाया था, जिसे हम लोगों ने खाया और खाते ही पेट में दर्द होने लगा। बताया जा रहा है कि करीब 23 बच्चों ने पत्तियां खाई थी। जिन 11 बच्चों ने ज्यादा पत्तियां खाई थी, उन्हें ज्यादा पेट दर्द हो रहा था।

पनागर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर संतोष ठाकुर ने बताया कि 108 से खजरी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले 23 बच्चों को लाया गया था। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। करीब दो घंटे बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।