नारी शक्ति ही ला सकती है एक सभ्य समाज – ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे हुआ आयोजन
नारीशक्ति द्वारा संचालित विश्व व्यापी सबसे बड़ा आध्यात्मिक नैतिक मूल्य शिक्षण संस्थान है ब्रह्माकुमारीज़
पाथाखेड़ा। परमात्मा ने नारी में असीम आंतरिक शक्तियां भरी है। इस सृष्टि रंगमंच पर नारी विशेष एवं अहम भूमिका निभाती है । नारी जन्म देती है तो नारी ही माँ के रूप मे प्रथम गुरु बन जीवन सँवारती है। वह संस्कार देती हैं सभ्यता सिखाती हैं और अगर हम सभ्य और सुसंस्कृत समाज की कल्पना करते हैं तो नारी शक्ति को ही आगे आकर अपनी आंतरिक शक्तियों गुणों को पहचान कर उन्हे जागृत करना होगा। नारी को ही सभ्य समाज की नींव रखनी होगी।
उपरोक्त कथन ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका ब्रम्हाकुमारी मंजु बहन जी ने पाथाखेड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में कहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज के पाथाखेड़ा सेवा केंद्र पर महिला सम्मेलन एवं हल्दी कुमकुम स्नेह मिलन समारोह रखा गया जिसमें 100 से भी अधिक नारी शक्ति बहनों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बैतूल से पधारी ब्रह्मा कुमारी मंजू बहन जी ने सभी को आध्यात्मिकता और राजयोग के द्वारा अपनी आंतरिक शक्ति को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में सारणी सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी सुनीता बहन जी ने भी महिला दिवस क्यों मनाया जाता है और इस प्रकार का आयोजन करने की क्यों आवश्यकता है ? इस विषय पर प्रकाश डाला तथा सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से संगीता दौंडे (पार्षद), प्रीति मानकर (पार्षद), रोशनी झपाटे (पार्षद), सरोज विश्वकर्मा (महिला मंडल अध्यक्ष पाठखेड़ा) ब्रह्माकुमारी शारदा बहन, ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी आयुषी बहन एवं बीके नंदकिशोर भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे सभी नारी शक्ति बहनों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया तथा स्नेहमिलन के उपलक्ष में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं भेंट भी दी गई। कार्यक्रम में पधारे सभी महिलाओं ने ब्रह्मा कुमारीज में सिखाया गए राजयोग का कोर्स करने की इच्छा जाहिर की। विदीत हो कि आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और ब्रह्माकुमारीज़ जो की नारीशक्ति द्वारा संचालित विश्व व्यापी एक मात्र आध्यात्मिक नैतिक मूल्य शिक्षण संस्थान है। अतः संस्थान द्वारा आने वाले दिनों मे इस प्रकार के और भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।