पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा जिला मण्डला के सभी अनुविभाग के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
पुलिस कंट्रोल रूम मण्डला में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले की समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस), डीएसपी सहित समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। श्री यशपाल सिंह द्वारा लंबित अपराधों की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये तथा अपराधों का त्वरित निकाल किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध परिवहन, अवैध शराब निर्माण तथा विक्रय एवं अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के कडें निर्देश दिये हैं। जिले में हुए रोड़ एक्सीडेंट की समीक्षा करते हुए दुर्घटना स्थलों को चिंहित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहें मुस्कान अभियान की समीक्षा करते हुए जिले में घटित नाबालिक/बालिकाओं के गुम/अपहरण के मामलों में तत्काल कार्यवाही करते हुए दस्तयाब किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही वारंट की तामिल हेतु चलाये जा रहें अभियान अंतर्गत वारंटियो की तलाश/गिरफतारी कर वारंट तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों से अगामी धार्मिक त्यौहारों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए, शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर होने वाली शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये शिकायत का संतुष्टीपूर्वक निकाल हेतु निर्देशित किया गया।