5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा का आज अंतिम दिन 26 फरवरी को ग्राम पंचायत कुम्हली में समापन हुआ

Scn news india

ओमकार पटेल 

मण्डला (मवई ) मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही 52 जिलों की विकास यात्रा आज समाप्त हुई जिसमें मंडला जिला के मवई जनपद के अंतर्गत 5 तारीख को बरई से शुरू होकर आज 26 फरवरी को भानपुर के पास कुम्हली ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक एवं गीतों की गूंज से समापन हुआ!

हाई स्कूल कुमली के छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई आपको बता दें कि लोक नृत्य एवं आदिवासी संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रकार के कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देते हुए विकास यात्रा में चार चांद लगा दिया 5 फरवरी से लगातार चल रही इस विकास यात्रा मैं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर क्षेत्र के विकास में मूल चूल परिवर्तन करने की योजना बनाई जा रही है जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मरकाम के संयोजन में एवं जनपद सीईओ कपिल तिवारी के सहयोग से हर ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा का सफल आयोजन होना संभव हो पाया
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे का भी भरपूर सहयोग मिला इनके द्वारा सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का भिन्न-भिन्न तरीके से वर्णन करते हुए जनता को संबोधन किया गया।

साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री धूमकेती के द्वारा लोक संस्कृति एवं क्षेत्रीय आदिवासी विकास पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का हर संभव प्रयास किया गया सभा को पूर्व विधायक तुलसीराम धूमकेती ने एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा मरकाम ने संबोधित किया ए ई बट्टी जी के द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई इसके बाद सभा का समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य जनपद सीईओ कपिल तिवारी अनूप सरोते मंडल अध्यक्ष सुखदेव मरावी महामंत्री जगदीश ठाकुर महामंत्री कन्हैया धार भैया किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष चैन सिंह बेरको किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी अरुण राय उपाध्यक्ष विपिन धुर्वे जगत सिंह करचाम सरपंच भाड़ा कुम्हली सरपंच श्याम मरावी दाढ़ी सरपंच अजमेर मरावी जनपद अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे?