सरपंच पति की दबंगई चरम पर

Scn news india

ओमकार पटेल 

आम जनता लगातार हो रही परेशान रोजगार सहायक प्रीति झारिया को लगातार कर रहे परेशान
मंडला जिले की बिछिया जनपद की ग्राम पंचायत मेढाताल लगातार सुर्खियों पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण जनपद पूरी जांच करवाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक प्रीति झारिया के ऊपर कई गलत आरोप लगाए गए हैं जो गलत है। जबकि सरपंच पति श्याम कुमार मार्को लगातार शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। पंचायत के हर काम में चाहे लेखा-जोखा हो या बिलिंग के काम हो जबरन बढ़-चढ़कर करवा रहा है।  इस परिस्थिति में आज ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे, विकास कार्य हो रहे बाधित जबकि शासन के निर्देश अनुसार सरपंच पति आम नागरिक की तरह पंचायत में प्रवेश कर सकता है लेकिन यहां सरपंच पति श्याम कुमार मार्को  शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा।