चेलेंज-जोशीमठ की जमीन को स्थिर करके दिखाए धीरेन्द्र शास्त्री -हम रोक सकते है -वर्ना शीश कटा देंगे

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • पर्चा बनाने वाले एवं भूत बताने वाले लोगों के पास यदि वास्तव में कोई शक्ति है तो सामने आए।
    सत्य परीक्षण के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है।
  • जोशीमठ की जमीन को स्थिर करके दिखाए
  • समाज के बीच एक आयोजन हो जिससे पता चल सके कि कौन सही है कौन ढोंग पाखंड और झूठ फैला रहा है।

नागपुर में  दरबार सजाने के बाद से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। एक और भाई का किया धरा छबिधुमिल कर रहा है। वही दूसरी और अब सनातन धर्म ध्वजा को निर्बाध थामे रखने हेतु संकल्पित योगी  पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम के संस्थापक परमहंस योगिराज शक्ति पुत्र महाराज ने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पर्ची लिखने वालो के हाथ में सनातन धर्म सुरक्षित नहीं है। उन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री को पाखंडी बताते हुए कहा है की हनुमान जी को बस में करने की बात करने वाले जोशी मठ की दरकती भूमि को स्थिर करके दिखाए। और अपनी योग्यता साबित करे।

उन्होंने कहा है कि  वे 11 दिनों के तप से आए वाले 100 सालों तक के लिए वो दरकती भूमि का क्षरण रोकने की समर्थता रखते है। यदि ये सिद्ध नहीं होता तो हमेशा के लिए सनातन धर्म छोड़ देंगे। और कहे तो अपना सिर भी गर्दन से कटवा देंगे।