सन्डे स्पेशल -अनमोल विरासत से रूबरू कराने का अनुपम कार्य कर रहे “श्यामू”

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल

राम क्रेश हनोते से साथ सुनील गोडाने की रिपोर्ट 

आज की आधुनिकता की चकाचौंध जिंदगी में जहाँ युवा अपना यौवन और बच्चे अपना बचपन मोबाइल में खोते जा रहे है। और संस्कार विहीन होते जा रहे है। वही आदिवासी अंचल में कुछ युवा ऐसे भी है जो अपनी पारम्परिक सभ्यता और संस्कृति को बचाने के साथ आने वाली पीढ़ी को अपनी अनमोल विरासत से रूबरू कराने का कार्य कर रहे है। जिसने संगीत की बड़ी भूमिका है। सारनी के ग्राम बगडोना बस्ती में युवा कलाकार एवं समाजसेवी श्यामू परते द्वारा यह अभिनव कार्य किया जा रहा है। जिनके द्वारा अपनी अनुपम पारम्परिक सभ्यता और संस्कृति संजोय रखने के साथ आधुनिकता के साथ उसका प्रस्तुति करण कर समाज के साथ राष्ट्र को समर्पित करने का कार्य कर रहे है।

जल्द ही आने वाली होली पर फगवा पर मनमोहक गीत के साथ वीडियो एल्बम लोगों को युटुब के साथ एससीएन न्यूज इंडिया के ओटीटी प्लेट फ़ार्म पर भी देख सकेंगे और होली गीतों का आनंद ले सकेंगे।

श्री परते ने बताया की इस एल्बम में पारम्परिक बोली में फगवा गीतों की चित्रांकित किया गए है। इनका उदेश्य अपनी धरोहर को बचाने के साथ उसे आम जनमानस तक पंहुचना भी है। इस आंचलिक गीतों के वीडियो एल्बम में स्थानीय युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा तो वही होली के रंगो के साथ आदिवासी फगवा गीतों की मिठास इस होली को और भी खुशनुमा बनाएगी।

तो इंताजर कीजिये इन सुन्दर गीतों की मनोहारी झलकियों के साथ -*बगडोना के फगवा का”  

पूरी खबर देखे एससीएन LIVE वेब TV पर – एवं SCN OTT पर 

मोबाइल एप डाउनलोड करे -scn news india या लॉगिन करे -www.scnnewsindia.com या

www .scnott.com