छात्रवृत्ति के आवेदन जमा करने का 3 मार्च तक एक और मौका
अनादि मिश्रा जिला ब्यूरो
पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत नर्सिग व पैरामेडिकल आदि के विद्यार्थी जिनके द्वारा अब तक छात्रवृत्ति के आवेदन दाखिल नही किए गए है उन सबको शासन द्वारा अवसर मुहैया कराया गया है कि जानकारी देते हुए पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन एमपीटॉस पोर्टल पर 3 मार्च तक स्वीकार किये जाएंगे।
सहायक संचालक श्रीमती ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 अंतर्गत ओबीसी वर्ग के पूर्व उल्लेखित विद्यार्थी जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे इन्टरमीडिटेएट का ऑप्शन चयन कर आवेदन कर सकते है। साथ ही 2021-22 नवीनीकरण के विद्यार्थी एनआईसी 2.0 पोर्टल भी ओपन किया गया है।