राज्य मंत्री श्री पटेल ने सीधी बस दुर्घटना के मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि दी

Scn news india

मनोहर

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजन से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और मृतक के निकटतम परिजन को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की। विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह आकस्मिक दुर्घटना पीड़ित परिवारों तथा हम सभी के लिए बेहद दुखद है। इस कठिन समय में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण तथा घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। मृतक व्यक्तियों के परिजन को 10-10 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रूपये तथा सामान्य घायल व्यक्तियों के लिए एक लाख रूपये की सहायता का प्रावधान किया गया है।