सारणी में कॉलोनी से खिड़की दरवाजे चोरी होने के बढ़ते जा रहे मामले

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

विद्युत नगरी सारणी में पिछले कुछ समय से विद्युत कर्मियों की कॉलोनी से खिड़की, दरवाजे चोरी होने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है
कल रात में चोरों द्वारा स्टेट बैंक कॉलोनी में स्थित आवास क्रमांक 469 और 470 से चोरों द्वारा दरवाजे एवं खिड़कियां चोरी कर लिए गए
चोर इतने बेखौफ है कि रात के अंधेरे में कॉलोनी से खिड़की दरवाजे निकालकर सारणी में संचालित होने वाले छोटे-मोटे कबाड़ खानों में बेच देते हैं जिसके कारण पूरी क्वार्टर खंडहर नुमा हो जाती है ऐसा नजारा सारणी में अक्सर देखने को मिल रहा है
कुछ दिनों पूर्व सारणी के बाजार चौक के समीप स्थित आवास क्रमांक 96 जो कि सुरक्षाकर्मी कमलेश कहार को आवंटित हुआ था उसके द्वारा रंग रोगन करने के पश्चात चोरों द्वारा उक्त आवास की खिड़की और दरवाजे चोरी कर लेने के कारण आवास खंडहर नुमा हो गया और अभी तक चोरों का पता नहीं चला
सारणी में सुरक्षा की तीन एजेंसियां पुलिस विभाग, सुरक्षा विभाग एवं एसआईएसएफ तैनात है इसके बावजूद भी लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं