विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने विकास यात्रा के दौरान जामखोदर में विकास कार्यों का लोकार्पण किया
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -जिले में निकाली जा रही विकास यात्राओं के तहत विधानसभा क्षेत्र आमला में गत दिवस विकास यात्रा ग्राम जामखोदर पहुंची। विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने ग्राम में सांसद निधि से निर्मित 5.73 लाख की पुलिया और विधायक निधि से 2.00 लाख की लागत से निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया।
विधायक डॉ. पंडाग्रे ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लाभान्वित हितग्राहियों से फीडबैक लिए तथा जनता की परेशानियों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।