दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत, 50 घायल,
मनोहर
बेकाबू हो कर सड़क पर दौड़ते ट्रक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही तीन बसों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बसें खाई में जा गिरी , और एक बस सड़क पर पलट गई।
हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के पास बीती रात लगभग 9 बजे के दरम्यान का है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट गई। हादसे का कारण ट्रक का टायर फटने से होना बताया जा रहा है। जिन बसों को ट्रक ने टक्कर मारी वे सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं।
सीधी में दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 39 घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह रात में ही पहले घटना स्थल पहुंचे और फिर रीवा मेडिकल कॉलेज जाकर वहां भर्ती घायलों का हाल जाना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन सीधी जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना में करीब एक दर्जन नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी तरह इतने ही सामान्य रूप से घायल हुए हैं। बस में लगभग 50 अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे। रीवा सीधी के बीच हुई बस दुर्घटना का समाचार संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के सहायता और उपचार के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान लगातार सीधी और रीवा जिला प्रशासन से संपर्क में हैं। सीधी कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इसके अलावा रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों का उपचार चुरहट, सीधी और रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करने के निर्देश दे दिए गए हैं।