नवनिर्माणित मेडिकल कॉलेज का गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news India

सतना- देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दौरे पर आज सतना पहुंचे । गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर पहुंच माँ शारदा के मंदिर में दर्शन किए साथ ही पूजा-अर्चना कर मां शारदा का आशीर्वाद लिया, इस दौरान शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल एवं कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल मौजूद रहे। साथ ही शबरी माता की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ का शुभारंभ किया ।

पहली बार कोल समाज के लिए महासम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग से ज्यादा लोग शामिल रहे।

नई बस्ती में नवनिर्माणित मेडिकल कॉलेज का गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन।

सतना सांसद गणेश सिंह ने सतना मेडिकल कॉलेज को एम्स दिल्ली के नियंत्रण में करने का आग्रह किया।

सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने मंच से की बड़ी घोषणा, मेडिकल कॉलेज से लगी अपनी निजी संपत्ति को किया पद्मा-शंकर चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेट, कहा लगभग 1 करोड़ की लागत से बनवाएंगे गरीबों के लिए निशुल्क भवन

गृह मंत्री अमित शाह त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहे, सुरक्षा के मद्देनजर 5 हजार जवान रहे तैनात, सीआरपीएफ ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान, कार्यक्रम के दौरान उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत लगभग 5 हजार पुलिस कर्मी रहे तैनात ।