झल्लार थाना क्षेत्र में एसपी की टीम ने पकड़ा जुंआ, पर नहीं किया गया सार्वजनिक

Scn news india

सूर्यदीप त्रिवेदी 

बैतूल। एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने झल्लार थाना क्षेत्र में जुंआ पकड़ा है। उक्त मामले को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी पुलिस मीडिया ग्रुप में सार्वजनिक नहीं की गई है जिससे सवाल खड़े हो रहे है। बताया गया कि बैतूल बाजार टीआई एआर खान के नेतृत्व में यह दल गठित किया गया था। जिसका मार्गदर्शन एसपी के स्टेनो अनुराग तिवारी कर रहे थे। बैतूलबाजार और झल्लार थाने की बार्डर पर पड़े इस छापे में मौके से एक बुलेरो सहित तीन-चार बाईक जब्त होने की बात भी सामने आर ही है। अब पूरे मामले में बड़ा सवाल है कि इतना बड़ा जुंआ पकड़ाने के बावजूद उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। जब जुंआ पकड़ाया तो थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई की गई। क्योंकि इसके पहले जब इसी झल्लार थाना क्षेत्र में बैतूल गई विशेष टीम ने जुंआ पकड़ा था तब थाना प्रभारी दीपक पाराशर को लाईन अटैच किया गया था। वहीं इसी तरह जब बोरदेही में जुुंआ पकड़ा गया था तब वहां के थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले को भी लाईन अटैच किया गया था। वर्तमान थाना प्रभारी झल्लार पर क्या कार्रवाई की गई अभी यह स्पष्ट सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन पर किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसका कारण यह है कि मादक द्रव वाले किसी मामले को लेकर इन्होंने वरिष्ठ अधिकारी के लिए कुछ स्पेशल कलाकारी दिखाई थी इसलिए इनकी नाकामियों को लेकर नजर अंदाज किया जाता है।