मां चण्डी धाम गोधना दरबार की पूजन सामग्री की नीलामी एक मार्च को
अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो
बैतूल-तहसील चिचोली क्षेत्रांतर्गत मां चंडी धाम गोधना के दरबार में एकत्र पूजन सामग्री (नारियल, चुनरी एवं अन्य सामग्री) की नीलामी 01 मार्च 2023 बुधवार को प्रात: 11 बजे मां चण्डी दरबार ग्राम गोधना तहसील चिचोली में आयोजित की जाएगी।
प्रभारी तहसीलदार श्री रोहित विश्वकर्मा द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि तय दिनांक को नीलामी कार्रवाई में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीलामी शुरू होने के समय प्रात: 11 बजे से पूर्व तक तहसील कार्यालय चिचोली में न्यूनतम अमानत राशि 500 रुपए जमा कर नीलामी कार्रवाई में शामिल हो सकते हैं।