scn news indiaमंडला

कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे वन मंत्री विजय शाह

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे विजय शाह का पूर्व सांसद संपतिया उइके के यहा मंडला आगमन हुआ जिसमें उन्होंने वनोपज से होने वाले फायदे बताए ..उन्होंने कहा की महुआ से बहुत से प्रोडक्ट हम तैयार कर रहे है बाजार कई प्रकार के चमन प्रास बाबा प्रास मिलते है लेकिन हम महुआ प्रास बनाने वाले है .जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा लोगो को मिले .वही महुआ भारत के बाहर भी पहुंचाया जाता है अभी हमने इंग्लेंड महुआ 104 रुपय किलो पहुंचाया औऱ लंदन के लिये एम ओ यु साइन हुआ है जिसमें 2हजार क्विंटल 110 रुपय पर किलो के रेट से पहुंचाना है ..बहुत से प्रोडक्ट महुए से बनाए जायेंगा जिससे लोगो को पैसों की आवक हो ..महुए के औऱ भी प्रोडक्ट तैयार कर रहे बिस्किट गुड़ औऱ शराब भी बनाई जाएगी ..

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में पक्षियों की गिनती की जाएगी पूरे भारत से 100 लोग जो की वाइल्ड लाइफ के प्रेमी है वे आ रहे है कौन कौन से पक्षी पार्क में है उनके नाम व्यवहार औऱ उनके जीवन पर शोध करेंगे ..उनके लिये रुकने के इंतेजाम भी किये जाएंगे ..