पन्ना विधानसभा की भाग्यरेखा साबित होगी पन्ना से पहाड़ीखेरा रोड,,विकास पुरुष बने, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी पन्ना

  • पन्ना  विधानसभा की भाग्यरेखा साबित होगी पन्ना से पहाड़ीखेरा रोड,,विकास पुरुष बने, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह
  • खनिज मंत्री विकास यात्रा में हुए शामिल,,, हर घर पहुचा विकास,
  • जनता का वादा , विकास यात्रा से हो रहा पूरा,,
  • पिछड़े (पहुँच से बाहर) राजस्व ग्रामों को सड़क और पुल की सौगात देकर जोड़ा ,
  • विधायक निधि से गांव के अधूरे विकास हो रहे पूरे
  • वितरित किया गया योजनाओं का लाभ,, विकास पुरुष ने नया इतिहास रचा

एंकर-पन्ना विधानसभा में शहर से लेकर गांव तक ढोल नगाड़ा एवं जनता
के सहयोग , पन्ना के लाडले विधायक कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में विकास यात्रा निकाली जा रही जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं को हर गरीब तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में पन्ना विधानसभा में शहर से लेकर गांव तक इस विकास यात्रा को नया स्वरूप एवं शासकीय योजनाओं का लाभ एवं गांव को राजस्व ग्रामों से जुड़ने के लिए सड़कों फूलों का जाल बिछाया जा रहा है जिसमें विधानसभा के लाडले विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के वादे को पूरे करती हुई इस विकास यात्रा का शुभारंभ करके प्रत्येक ग्राम तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है

बाइट -ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह(कैबिनेट मंत्री)