मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सलैया की निकिता और छिंदवाड़ा के राहुल बंधे परिणय बंधन में

Scn news india

अनुराग मिश्रा जिला ब्यूरो 

बैतूल-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत गुरूवार को विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम जुवाड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ग्राम सलैया की निकिता पंवार एवं छिंदवाड़ा के राहुल कुमार परिणय बंधन में बंधे।
निकिता बताती है कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण विवाह करने में कठिनाई जा रही थी। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी मिली। जिसके तहत पंचायत में पंजीयन करवाया। गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में वह परिणयबंधन में बंधी। निकिता ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाह करने पर उसे भेंट स्वरूप डायनिंग सेट, टेबल-कुर्सी, बिस्तर सेट, टीवी, 51 बर्तन, दीवार घड़ी, पंखा, सिलाई मशीन सहित चांदी का मंगलसूत्र, बिछिया, पैरपट्टी, बिंदिया भेंट किए गए। इसके अलावा 11 हजार रुपए का चेक भी मिला है। निकिता ने प्रदेश सरकार द्वारा मिली इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।